भिटौली

1318
10
SHARE

भिटौली : एक परंपरा अपने परिवारजनों के इंतजार की।

भिटौली का सामान्य अर्थ है भेंट यानी मुलाकात करना। उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, पुराने समय में संसाधनों की कमी, व्यस्त जीवन शैली के कारण विवाहित महिला को सालों तक अपने मायके जाने का मौका नहीं मिल पाता था। ऐसे में चैत्र में मनाई जाने वाली भिटौली के जरिए भाई अपनी विवाहित बहन के ससुराल जाकर उससे भेंट करता था।उपहार स्वरूप पकवान लेकर उसके ससुराल पहुंचता था। भाई बहन के इस अटूट प्रेम, मिलन को ही भिटौली कहा जाता है। सदियों पुरानी यह परंपरा निभाई जाती है। इसे चैत्र के पहले दिन फूलदेई से पूरे माहभर तक मनाया जाता है।

भिटौली
पहाड़ की दो बहने भिटौली के दिन भावुकता से गले मिलते हुए ।

यह भी पढ़े : जानिए उत्तराखंड का पारंपरिक त्योहार सेल्कू उत्सव ,और इसकी अनोखी विधाये ।

भिटौली से जुड़ी परंपरागत कहानी –

इसमें चैत्र में भाई अपनी बहन को भिटौली देने जाता है। वह लंबा सफर तय कर जब बहन के ससुराल पहुंचता है तो बहन को सोया पाता है। अगले दिन शनिवार होने के कारण बिना मुलाकात कर उपहार उसके पास रख लौट जाता है। बहन के सोये रहने से उसकी भाई से मुलाकात नहीं हो पाती। इसके पश्चाताप में वह ‘भै भूखों, मैं सिती भै भूखो, मैं सिती’ कहते हुए प्राण त्याग देती है। बाद में एक पक्षी बन वह यही पंक्तियां कहती है। बताया जाता है कि आज भी चैत्र में एक पक्षी इस गीत को गाता है।

भिटौली
भाई अपनी बहन से भिटौली के दिन मिलते हुए ।

भाइयों को भी अपनी बहन से मिलने तथा यह कहने, “आगोश भिटौली को म्हैंणा आस लागी रै हुगली मेरी बैंणा” का मन रहता है। इसका अर्थ है, भिटौली का महीना आ गया है, मेरी बहन मेरे आने की आस लगा कर बैठी होगी।
मायके से लाई हुई भेंट में पूरी, सिंगल, शैय, खजूर, मिठाई, गुड़, वस्त्र आदि शामिल होते हैं। यह त्योहार विवाहित महिलाओं को उनके मायके से आने वाली भेंट का मौसम होता है। इस भिटौली को आस पड़ोस में भी बाटा जाता है।
कन्या की पहली भिटौली उसके विवाह के बाद पहली बैसाख के महीने में दी जाती है और इसके बाद से हर वर्ष चैत्र के मास में भिटौली दी जाती है। पहाड़ों में चैत् को काला महीना माना जाता है, अर्थात कोई धार्मिक व शुभ कार्य नहीं होते इसलिए पहली भिटौली बैसाख से दी जाती है।
परंतु आजकल पहाड़ों से दूर बसे लोगों को पकवान आदि भिजवाना कठिन हो गया है। इसलिए भेंट में कपड़े व धनराशि देने का चलन शुरू हो गया है।समय के साथ लोग मॉडर्न जरूर हो गए हैं लेकिन भिटौली एक ऐसा त्योहार है जिसे लोग आज भी हर्षोल्लास से मनाते हैं और हर वर्ष भिटौली आने का इंतजार करते हैं।

भिटौली
भिटौली के दिन बहन द्वारा भाई के लिए बनने वाले कुछ स्वादिष्ट पकवान

यह भी पढ़े : जानिए आखिर क्यों मनाई जाती है इगास बग्वाल? और क्या है इगास बग्वाल का अर्थ ?

लोकगीतों और लोककथाओं में भी मिलता है वर्णन

उत्तराखंड को काई भी तीज त्योहार हो उससे जुड़ी लोककथाएं, दंतकथाएं भी सुनने को मिलती हैं। ऐसे ही भिटौली से जुड़ी लोककथाओं, लोकगीतों, दंतकथाओं का वर्णन मिलता है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक चित्रकार बृजमोहन जोशी बताते हैं कि भिटौली से जुड़ी बहुत सी लोककथाएं, दंतकथाएं प्रचलित हैं। इसमें गोरीधाना की दंतकथा बहुत प्रसिद्ध है जोकि बहन और भाई के असीम प्रेम को बयां करती है।
भिटौली
प्यार का प्रतीक भिटौली ।

RESEARCH AND WRITTEN BY SHIVANI BISHT

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY